Saturday, October 15, 2011

मोहल्‍ला लाइव में आपका पन्‍ना

मित्रो,

आप चाहें, तो मोहल्‍ला लाइव के इस नये फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यानी अब मोहल्‍ला लाइव में आपको अपनी प्रोफाइल, अपना पेज बनाने की सुविधा दी जा रही है। उस पेज पर आप अपनी गतिविधियां शुरू कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये आप मोहल्‍ला लाइव के सदस्‍य मित्रों को पत्र भी लिख सकते हैं और कुछ दोस्‍त मिल कर ग्रुप भी बना सकते हैं। यह सब करने के लिए आपको मोहल्‍ला लाइव में खुद को रजिस्‍टर करना पड़ेगा। रजिस्‍ट्रेशन का लिंक ये रहा : http://mohallalive.com/wp-login.php?action=register

शुक्रिया और आभार,

अविनाश

मॉडरेटर, http://mohallalive.com/